#NSE #ChitraRamakrishna #AnandSubramaniam
CBI ने NSE के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रह्मण्यम को चेन्नई से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि CBI ने सुब्रह्मण्यम से पिछले सप्ताह सेही पूछताछ की थी। गौरतलब है कि आनंद सुब्रमण्यम पर ये भी संगीन आरोप है कि वो NSE के कामकाज में भी बड़ी दखल देते थे। वो NSE की पूर्व CEO को सलाह दिया करते थे और वो उनके इशारे पर भी काम किया करती थी। चित्रा रामकृष्ण हिमालय में रहने वाले किसी योगी से अपने कामकाज में जरुरी मदद लेती थीं। बाद में सामने आया कि वो योगी और कोई नहीं बल्कि आनंद सुब्रमण्यम ही थे